NEEMUCH
नीमच टुडे न्यूज़। शहर के मध्य से गुजर रहे महू–नसीराबाद हाईवे पर भाटखेड़ा से डुंगलावदा तक जारी फोर लाइन निर्माण कार्य से स्थानीय लोग परेशान हैं। विशेष रूप से कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रतिदिन बड़ी-बड़ी मशीनों के चलते मिट्टी और धूल के भारी गुब्बार उड़ रहे हैं।क्षेत्रवासियों ने बताया कि ठेकेदार कर्मचारी बिना पानी का छिड़काव किए कार्य कर रहे हैं, जिससे आसपास के दुकानदार, रहवासी और राहगीर प्रतिदिन धूल की चपेट में आ रहे हैं। घरों और दुकानों में मिट्टी जमने से सफाई करना मुश्किल हो गया है और लोग सांस लेने में भी परेशान हैं।स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क का निर्माण अच्छी बात है, लेकिन निर्माण कंपनी को शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करना चाहिए। वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी स्थिति देख रहे हैं, बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा।
