NEEMUCH
नीमच टुडे न्यूज़ । राजस्थान के किशनगढ़ निवासी गोपाल जागिड़ के 13 वर्षीय पुत्र लकी को गोमाबाई नेत्रालय, नीमच में सफल नेत्र शल्य चिकित्सा के बाद पुनः दृष्टि प्राप्त हुई है। करीब सात वर्ष पूर्व छत से गिरने के कारण लकी की दोनों आंखों के पर्दे क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिससे उसकी दृष्टि पूरी तरह चली गई थी। इस दौरान वह अपने दैनिक कार्यों के लिए परिवार पर निर्भर था।परिवार द्वारा अजमेर, जयपुर सहित कई स्थानों पर उपचार कराया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंततः गोमाबाई नेत्रालय में विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों ने सूक्ष्म जांच के बाद दोनों आंखों का चरणबद्ध ऑपरेशन किया, जो पूरी तरह सफल रहा।ऑपरेशन के बाद लकी की नेत्र ज्योति बहाल हो गई है। अब वह स्वयं अपने रोजमर्रा के कार्य करने लगा है और सामान्य जीवन जी रहा है। लकी के माता-पिता ने गोमाबाई नेत्रालय की चिकित्सा सेवाओं और रोगी देखभाल की सराहना की है।
