नीमच टुडे न्यूज़ । अपर कलेक्टर एस. कलेश की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के अंतर्गत प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आपूर्ति अधिकारी, जिला उज्ज्वला नोडल अधिकारी, समस्त कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं जिले के सभी गैस एजेंसी संचालक उपस्थित रहे।अपर कलेक्टर कलेश ने गैस एजेंसी संचालकों को निर्देशित किया कि वे पूर्व में प्राप्त आवेदनों से संपर्क कर ई-केवायसी की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करें। साथ ही जिन क्षेत्रों में गैस कनेक्शन की संख्या कम है, वहां नियमित शिविर आयोजित कर व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए पात्र परिवारों को योजना का लाभ दिलाएं। उन्होंने कनेक्शन वितरण की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रखने और लाभार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न होने देने के निर्देश दिए।उन्होंने बताया कि जिले के ऐसे सभी पात्र परिवार जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं है, वे पहचान पत्र, पते का प्रमाण, समग्र आईडी, आधार कार्ड, बैंक खाते की प्रति एवं अभाव घोषणा पत्र के साथ नजदीकी गैस एजेंसी में आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
