NEEMUCH

नीमच टुडे न्यूज़ । ग्राम झातला में अवैध रूप से क्लिनिक संचालित किए जाने की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। यह शिकायत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा को प्राप्त हुई थी, जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. खद्योत के निर्देशानुसार निरीक्षण दल का गठन किया गया।निरीक्षण दल में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. सिसोदिया एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. मोहन मुजाल्दे शामिल थे। दल ने ग्राम झातला पहुंचकर डॉ. बलवीर सिंह राठौर द्वारा संचालित क्लिनिक का निरीक्षण किया, जहां आवश्यक पंजीयन एवं वैध दस्तावेजों के अभाव में क्लिनिक को अवैध पाया गया। इसके बाद तत्काल प्रभाव से क्लिनिक को सील कर दिया गया।प्रकरण में संबंधित डॉक्टर के विरुद्ध सिंगोली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है तथा आगे की विधिक कार्रवाई के लिए प्रकरण संबंधित विभाग को भेज दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. खद्योत ने बताया कि अवैध चिकित्सा गतिविधियों के विरुद्ध जिले में निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि आमजन के स्वास्थ्य से किसी प्रकार का खिलवाड़ न हो।