NEEMUCH

नीमच टुडे न्यूज़ | देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व एवं प्रेरणा से आयोजित सांसद खेल महोत्सव का मंदसौर जिले में भव्य शुभारंभ हुआ। “फिट इंडिया–खेलो इंडिया” संकल्प को साकार करते हुए सांसद सुधीर गुप्ता जी के नेतृत्व में नगरी, खड़ावदा एवं बाबुल्दा संकुलों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें जिले के अनेक शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के छात्र–छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।मंदसौर एवं गरोठ विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं में कबड्डी, खो–खो सहित अन्य खेलों का आयोजन हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में भाजपा जिला एवं मंडल पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षकगण, विद्यालय परिवार तथा बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा मिला। आयोजन ने ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर खेल संस्कृति को मजबूत किया।