NEEMUCH
नीमच टुडे न्यूज़ । स्वदेशी दिवस के अवसर पर भारतीय मजदूर संघ द्वारा बिजली कर्मचारी महासंघ कार्यालय, MPEB परिसर में जिला स्तरीय संगोष्ठी एवं व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सदस्य उपस्थित रहे और “हर घर स्वदेशी” अभियान के तहत स्वदेशी उत्पादों के उपयोग का संकल्प लिया गया।जिलाध्यक्ष नितिन साहू ने बताया कि यह दिवस महाराष्ट्र के बाबू गेनू के बलिदान की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने 1930 में विदेशी कपड़ों से भरे ट्रक के नीचे लेटकर स्वदेशी आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिलामंत्री सुभाष कुमावत ने कहा कि स्वदेशी अपनाकर और विदेशी उत्पादों का बहिष्कार कर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है।इस अवसर पर उपस्थित अन्य पदाधिकारियों ने भी विचार व्यक्त किए। भारतीय मजदूर संघ ने नागरिकों से “वोकल फॉर लोकल” अपनाने और स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कर देश की उन्नति में योगदान देने की अपील की।
