NEEMUCH

नीमच टुडे न्यूज़ । चीताखेड़ा–रंभावली पहुंच सड़क मार्ग का लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से 3.5 किलोमीटर लंबाई में निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन ठेकेदार पर गंभीर अनियमितताओं के आरोप लग रहे हैं। आरोप है कि ठेकेदार द्वारा नियमों को दरकिनार कर बिना मापदंड सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जो कहीं संकरी तो कहीं चौड़ी दिखाई दे रही है।

इसके साथ ही शासकीय भूमि से अवैधानिक रूप से पोकलेन व जेसीबी मशीन से हजारों डंपर मिट्टी खोदकर सड़क में उपयोग की जा रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग हो रहा है। पुलियाओं के निर्माण में सीमेंट कम और डस्ट अधिक होने से गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इंदिरा आवास कॉलोनी में बनी सीमेंट कांक्रीट सड़क की पटरियों में भी नियमों का पालन नहीं किया गया।प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है, जबकि ठेकेदार पक्ष अनुमति होने का दावा कर रहा है।