NEEMUCH
नीमच टुडे न्यूज़ । जमुनिया कलां स्थित श्री धर्मरत्न पार्श्वनाथ तीर्थ में दादा पार्श्वनाथ भगवान के जन्म एवं दीक्षा कल्याणक के अवसर पर पोष दशमी महोत्सव का भव्य आयोजन 12 से 16 दिसंबर तक किया जा रहा है। पूज्य साध्वी सौम्य प्रभा श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा-4 की पावन निश्रा में आयोजित इस महोत्सव के प्रथम दिवस 13 दिसंबर को 18 अभिषेक महापूजन सम्पन्न हुआ।सुबह 9:30 बजे जैन मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार, भक्ति संगीत और जयघोष के साथ अभिषेक का आयोजन हुआ
जिसमें विभिन्न तीर्थ जल, पंचामृत एवं औषधीय द्रव्यों से भगवान का अभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं ने अष्टकर्म निर्जरा एवं आत्मशुद्धि की भावना से भाग लिया। इस अवसर पर सामूहिक भक्तामर पाठ एवं अठम तप के पंचखाण भी दिलाए गए।नीमच, रतलाम, चित्तौड़गढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। महोत्सव के आगामी दिनों में वरघोड़ा, पंचकल्याणक पूजा, वात्सल्य एवं पारणा जैसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
