NEEMUCH
नीमच टुडे न्यूज़ | मंदसौर शिवना नदी को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त बनाने के उद्देश्य से चल रहे शिवना शुद्धिकरण अभियान के 75वें दिन आज शिवना घाट पर श्रमदानियों ने कड़ी ठंड में भी उत्साहपूर्वक सफाई कार्य किया। भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के पास आयोजित इस कार्यक्रम में समाजसेवी, महिलाएँ और युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए।श्रद्धालु और श्रमदानी नदी से गाद, प्लास्टिक और अन्य कचरे को निकालकर घाट और कोर्ट रोड किनारे की सफाई में जुटे।
अभियान के मीडिया प्रभारी राजनारायण लाड़ ने बताया कि लोकप्रिय विधायक विपिन जैन भोपाल से स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, लेकिन वीडियो कॉलिंग के माध्यम से उन्होंने श्रमदानियों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि “आपके जोश और उत्साह से हम शिवना नदी को प्रदूषणमुक्त करेंगे।” श्रमदानियों में रमेश सोनी, रामचंद्र मालवीय, प्रमिला पंवार, रत्नप्रभा राणावत सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल रहे। विधायक ने सभी मंदसौर वासियों से हर रविवार प्रातः 7:30 से 9:30 बजे तक श्रमदान में शामिल होने का आह्वान किया।
