नीमच टुडे न्यूज़ | जबलपुर मध्य प्रदेश ऊर्जा विभाग के सचिव एवं एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले ने अपने जबलपुर प्रवास के दौरान म.प्र. पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्यालय स्थित स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अत्याधुनिक तकनीक से लैस सेंटर में प्रदेश की विद्युत प्रणाली की रियल टाइम मॉनिटरिंग, सब-स्टेशनों से डेटा, ग्रिड अनुशासन और पॉवर शिड्यूलिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की। गढ़पाले ने साइबर सिक्योरिटी, डिजास्टर मैनेजमेंट की तैयारियों और मॉक ड्रिल के माध्यम से सिस्टम की विश्वसनीयता की समीक्षा की। उन्होंने मध्यप्रदेश में सोलर एनर्जी के उत्पादन को ग्रिड के साथ इंटीग्रेट करने की चुनौतियों और वन-नेशन-वन ग्रिड की अवधारणा पर भी जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी और स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के मुख्य अभियंता प्रदीप सचान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। गढ़पाले ने केंद्र की विश्व स्तरीय व्यवस्थाओं की सराहना की।
