NEEMUCH
नीमच टुडे न्यूज़ | तंबोली समाज नवयुवक मंडल जिला नीमच की जिला स्तरीय बैठक रविवार को मंगल वाटिका के समीप सांस्कृतिक भवन, कुकड़ेश्वर में आयोजित की गई। बैठक में समाज के आगामी कार्यक्रमों एवं वार्षिक कार्ययोजना पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में मनासा विधायक अनिरुद्ध “माधव” मारू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।विधायक मारू ने कहा कि समाज को सेवा व त्याग की भावना से जोड़ने का प्रयास होना चाहिए तथा समाज से लेने के बजाय समाज को देने की सोच विकसित करनी चाहिए। उन्होंने तंबोली समाज को मेहनती व शांत समाज बताते हुए पान की खेती में नवाचार व आधुनिक तकनीक अपनाने पर जोर दिया।बैठक में जनवरी माह में नववर्ष मिलन समारोह व जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह मनासा में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। अतिथियों ने नवयुवक मंडल के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन राहुल पीपलीवाल ने किया एवं आभार शुभम धामनिया ने व्यक्त किया।
