ज्ञानोदय यूनिवर्सिटी द्वारा दो दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन दिनांक 11 एवं 12 मार्च को, कार्यक्रम में पधारेंगे दो राष्ट्रीय स्तर के कवि एवं दो प्रसिद्ध गायक | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था ज्ञानोदय यूनिवर्सिटी के बैनर पर दो दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन "उमंग"  का आयोजन दिनांक 11 एवं 12 मार्च को किया जा रहा है, जिसकी समस्त तैयारी पूर्ण हो चुकी है उक्त कार्यक्रम में एकल नृत्य समूह नृत्य एकल गायन समूह गायन एवं कविता पाठ के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा विद्यार्थी पूर्ण उत्साह और उमंग के साथ इसमें हिस्सा ले रहे हैं कार्यक्रम में दिनांक 12 मार्च को दो प्रमुख सेलिब्रिटी विजय दहिया"तेरी अंखियों का जो काजल" एवं अर्शिया अर्शी प्रसिद्ध सिंगर एवं एक्टर के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के कवि कुलदीप रंगीला एवं विवेक शर्मा भी नीमच आ रहे हैं जो अपनी प्रतिभा का मंचन मंच के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए करेंगे | 

 

Top