चंपा देवी जी निधन पर परिवार में शोक की लहर, जिनकी शवयात्रा आज दोपहर 3 बजे | @NeemuchToday

|| शव यात्रा ||      

अत्यन्त ही दुख के साथ सूचित करने में आता है कि मेरी धर्म पत्नी( श्रीमती चंपा देवी शर्मा उम्र 87 वर्ष) तथा स्व.मदनलाल जी शर्मा (टेंपो वाले) तथा स्व.चौथमल शर्मा की बहू एवं स्व.छगन लाल शर्मा की भाभीजी एवं स्व.मोहनलाल शर्मा, स्व.राजेंद्र शर्मा, प्रकाश शर्मा, गोपाल शर्मा, श्याम शर्मा, संतोष शर्मा की काकी जी एवं दीपक, नितिन, महेश, रितेश, गौरव, गोलू, लाला शैलेश, प्रांजल,नमन, प्रथमेश, छोटू की दादी जी तथा पार्थ, नवीश, दिव्यांश, मितांत,दिव्यम, युवराज की परदादी जी तथा राकेश शर्मा एवं जितेंद्र शर्मा की पूज्यनीय माता जी "श्रीमती चंपा देवी जी" का आकस्मिक निधन हो गया है जिनकी शव यात्रा आज दिनांक 18 अप्रैल 2025 शुक्रवार को दोपहर 3 बजे हमारे निज निवास 325, तिलक मार्ग से  सिटी रोड स्थित मुक्ति धाम पर ले जाई जावेगी। 

-------शोकाकुल------
रामेश्वर लाल शर्मा (रामू दादा ठेकेदार) एवं समस्त (सेवाल) शर्मा परिवार

जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी

Top