जाजू कन्या महाविद्यालय में में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ |29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में  सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय में एनसीसी इकाई एवं खेल विभाग द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में प्रतिवर्ष इसी दिवस को आयोजित किया जाता है।
महाविद्यालय में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शतरंज, बैडमिंटन व 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। सभी खेलों में महाविद्यालय की छात्राओं व एनसीसी कैडेट्स ने बड़े उत्साह के साथ भागीदारी की महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी छात्राओं को खेलों का जीवन में महत्व बताते हुए इसी प्रकार बढ़-चढ़कर भागीदारी करने को प्रोत्साहित किया। खेलों के आयोजन में खेल विभाग प्रभारी डॉ0 बीना चौधरी व डॉ0 महेंद्र राव एवं एनसीसी प्रभारी डॉ0 हिना हरित व प्रो0 हीर सिंह राजपूत ने समन्वय का कार्य किया। खेलों में महाविद्यालय की बहुत सी छात्राओं व एनसीसी कैडेट्स ने उत्साह पूर्ण भागीदारी की
और महाविद्यालय का स्टाफ भी मौजूद रहा।


प्रतियोगिताओं के परिणाम में 100 मी दौड़ में प्रथम रही  सपना बैरागी बीएससी द्वितीय वर्ष एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया दीपिका बी0ए0 तृतीय वर्ष
बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम रही  निशात बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान  मेघा बीएससी तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रियल जैन बीएससी तृतीय वर्ष शतरंज की प्रतियोगिता देर शाम तक चलती रही ।

 

Top