नीमच टुडे न्यूज़ | महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने झाबुआ जिले के पेटलावद क्षेत्र के ग्राम कमलखेड़ा में 3.50 करोड़ रुपये की लागत से नवीन 5 एमबीए 33/11 केवी ग्रिड का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस ग्रिड में 33 केवी 2.0 किलोमीटर लाइन एच- बीम पर, 15 किलोमीटर 33 केवी लाइन पीसीसी पर तथा 1 किलोमीटर 11 केवी लाइन एच- बीम पर एवं 12 किलोमीटर 11 केवी लाइन पीसीसी पर निर्मित की जाएगी। इस अवसर पर मंत्री भूरिया ने कहा कि नवीन विद्युत ग्रिड के निर्माण से क्षेत्र के लगभग 12 ग्रामों के करीब 600 कृषकों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि ग्रिड प्रारंभ होने से रबी सीजन के दौरान सिंचाई हेतु पर्याप्त वोल्टेज प्राप्त होगा तथा वोल्टेज की समस्या से स्थायी समाधान मिलेगा। साथ ही घरेलू उपभोक्ताओं को भी निरंतर और स्थिर विद्युत आपूर्ति प्राप्त होगी। भूरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है, जिससे किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा और नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।
नवीन विद्युत ग्रिड के निर्माण से कमलखेड़ा, पिपलीपाड़ा, भेरूपाड़ा, चैनपुरा, चारणकोपड़ा, उण्डवा, धौलीखली, जुवानपुरा, कालीकराई, सुजनेरा, अम्बापाड़ा और अमलीरेला ग्रामों को सीधा लाभ प्राप्त होगा।