खाद्य एवं औषधि प्रशासन की कार्यवाही,ऑरेंज सिरप और चॉकलेट के लिए नमूने ...@NeemuchToday


नीमच टुडे न्यूज़ | 06 अक्टूबर 2025 प्राप्त शिकायत के निराकरण हेतु सैनी पान सेंटर फव्वारा चौक नीमच का आकस्मिक निरीक्षण  खाद्य एवं औषधि प्रशासन नीमच की टीम द्वारा  किया गया  एवं मौके पर  विक्रय हेतु भंडारित एवं  खाद्य पदार्थ चाकलेट का  नमूना जांच हेतु लिया गया।

टीम द्वारा अंश इंटरप्राइजेस शास्त्री नगर नीमच का  आकस्मिक निरीक्षण कर मौके पर विक्रय हेतु भंडारित खाद्य पदार्थ ऑरेंज सिरप का नमूना  लिया गया । नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर  संबंधित के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम  कार्यवाही की जाएगी।

यह जानकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजू सोलंकी द्वारा दी गई

Top