मद्य निषेध सप्ताह का समापन : नशामुक्ति का संकल्प लिया गया |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । महात्मा गांधी की 156वीं जयंती के अवसर पर 2 से 8 अक्टूबर तक आयोजित मद्य निषेध सप्ताह का समापन 8 अक्टूबर को नशामुक्ति के संकल्प के साथ किया गया। कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के निर्देश, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमन वैष्णव एवं प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग पराग जैन के मार्गदर्शन में जिलेभर में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान सामाजिक न्याय विभाग एवं रेडक्रास नशामुक्ति केंद्र द्वारा शासकीय महाविद्यालय जीरन में “नशे के दुष्परिणाम एवं विद्यार्थी नशा नहीं सीखे” विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। विद्यार्थियों और स्टाफ को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक नुकसान की जानकारी दी गई तथा सभी ने सामूहिक रूप से नशा न करने की शपथ ली। 

इसके पश्चात सीएम राइस शासकीय बालक उ.मा.वि. जीरन में भी विद्यार्थियों और शिक्षकों को नशे के दुष्परिणाम बताए गए एवं नशामुक्ति संदेश वाले पंपलेट और स्टीकर वितरित किए गए।

कार्यक्रम के समापन पर नगर परिषद जीरन में सीएमओ विकास डावर ने कर्मचारियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रो. आशिष सोनी, प्राचार्य मनोज कीमती, सुनील तिवारी, जीवन तिवारी, डी.सी. पाटीदार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Top