इंदौर में MPPSC परिसर का होगा सौंदर्यीकरण, स्टूडेंट्स के लिए बढ़ेंगी सुविधाएं |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | इंदौर रेसीडेंसी कोठी स्थित मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) परिसर अब और अधिक सुंदर और आधुनिक स्वरूप में नजर आएगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शुक्रवार को परिसर का निरीक्षण किया और कहा कि यह भवन इंदौर की प्रशासनिक पहचान का प्रतीक बनेगा।महापौर ने निर्देश दिए कि MPPSC परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए। उन्होंने नगर निगम और ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों को व्यवस्थित यातायात, अभ्यर्थियों के लिए सुविधाजनक वातावरण और सेल्फी पॉइंट जैसे नवाचारों को शामिल करते हुए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौर आने वाले अभ्यर्थियों को शहर की स्वच्छता, सुव्यवस्था और नागरिक सुविधाओं का प्रथम अनुभव यहीं से होना चाहिए, इसलिए MPPSC परिसर का स्वरूप इंदौर की छवि के अनुरूप बनाया जाएगा।इस अवसर पर लोक सेवा आयोग के चेयरमैन प्रदीप लाल मेहरा, राखी सहाय, नगर निगम के अपर आयुक्त अर्थ जैन, ट्रैफिक प्रभारी अश्विनी जनवदे सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। चौराहे के साथ पूरे क्षेत्र को प्रशासनिक गरिमा के अनुरूप सजाया जाएगा।
 

Top