सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल मल्हारगढ़ क्षेत्र के कड़ियत्री गांव के पास हुआ हादसा |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | कड़ियत्री गांव से अपने घर की ओर लौट रहे दो युवकों की मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा शुक्रवार शाम को रूपवश और जालड़ा गांव के बीच हुआ।प्राप्त जानकारी के अनुसार पीयूष 18 वर्ष पिता पप्पू बछड़ा, और मनीष, पिता विनोद बछड़ा  दोनों निवासी कड़ियत्री  किसी कार्य से लौट रहे थे। इसी दौरान रूपवश और जालड़ा गांव के बीच उनकी मोटरसाइकिल की दूसरी बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई।हादसे में मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 एंबुलेंस की सहायता से नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया। वहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मनीष को श्रीराम हॉस्पिटल रेफर कर दिया। वहीं पीयूष को नारायणगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के चलते परिजन उसे उदयपुर ले जा रहे थे। दुर्भाग्यवश, रास्ते में ही पीयूष ने दम तोड़ दिया।

Top