फैक्ट्री मालिक की तानाशाही के विरुद्ध मजदूर परिवार धरने पर बेठा |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ ।औद्योगिक क्षेत्र नीमच में संचालित परफेक्ट वायर इंडस्ट्रीज के मालिक अशोक पोरवाल एवं प्रबंधन की तानाशाही के चलते प्रताड़ित होकर आज एक मजदूर परिवार फैक्ट्री परिसर क सामने धरने पर बैठ गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए सीटू यूनियन के जिला महासचिव सुनील शर्मा ने बताया कि पिछले 1 वर्ष से फैक्ट्री मालिक के व्यवहार से पीड़ित कई मजदूरों ने फैक्ट्री से त्यागपत्र दे दिया है। फैक्ट्री मालिक द्वारा मजदूरों को न्यूनतम वेतन नहीं दिया जाने ,नियमानुसार अवकाश नहीं दिया जाने , नियम अनुसार ओवरटाइम का भुगतान, नहीं किया  जाने, न्यूनतम वेतन के एरियर का भुगतान आज दिनांक तक नहीं किए जाने के संबंध में फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ शिकायत श्रम विभाग में की गई है। जिस पर कार्रवाई लगातार जारी है। किंतु दिनों दिन फैक्ट्री मालिक की प्रताड़ना से तंग होकर फैक्ट्री के एक कर्मचारी मशीन ऑपरेटर  रवि नागदा ने एक माह पुर्व अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। किंतु फैक्ट्री मालिक द्वारा एक माह पश्चात भी उक्त कर्मचारी के समस्त बकाया राशि का भुगतान नहीं किए जाने से तंग आकर मशीन ऑपरेटर रवि नागदा आज दिनांक 11 अक्टूबर शनिवार को प्रात 9:00 बजे से अपनी पत्नी, दो बच्चों और फैक्ट्री के अन्य साथी शांतिलाल पाटीदार, धर्मेंद्र यादव और रुपेश बाबा के साथ परफेक्ट वायर इंडस्ट्रीज के सामने धरने पर बैठ गए। बाद में फैक्ट्री मालिक ने आकर बातचीत  की। जिसमें फैक्ट्री मालिक अशोक पोरवाल द्वारा अआश्वस्त करने पर कि एक हफ्ते में समस्त भुगतान कर दिया जाएगा। तत्पश्चात रवि नागदा और उनके साथी तथा परिवार इस शर्त के साथ कि यदि एक सप्ताह में भुगतान नहीं हुआ तो पुनः धरने पर तथा आमरण अनशन पर बैठूंगा, धरने से उठ गए।
कामरेड सुनील शर्मा ने बताया कि फैक्ट्री मालिक को श्रम अधिकारी द्वारा भी कई बार समझाया गया है। किंतु उनका तानाशाही पूर्ण रवैया समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा था इसलिए प्रताड़ित मजदूरों को यह कदम उठाना पड़ा। यदि फैक्ट्री मालिक अपना रवैया नहीं बदलते तो संगठन फिर से आंदोलन करेगा।

Top