नीमच टुडे न्यूज़ | दीपावली पर्व को स्वच्छता और सुंदरता के साथ मनाने के उद्देश्य से नीमच जिले में "स्वच्छता की दीवाली" अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में यह अभियान जिले की सभी नगरीय निकायों में 10 दिवसीय कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जा रहा है।इस विशेष अभियान के तहत नगर पालिका नीमच, जीरन, मनासा, जावद, सिंगोली, रतनगढ़ सहित जिले के अन्य नगरीय निकायों में स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियाँ की जा रही हैं। नगर पालिका की टीमों द्वारा सड़कों, सार्वजनिक स्थलों, बाजार क्षेत्रों और वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। कचरा संग्रहण, नालियों की सफाई और कचरा निस्तारण के कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जा रहे हैं।
अभियान के अंतर्गत आम नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है और अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने का संदेश दिया जा रहा है। दीपावली से पहले नगरीय क्षेत्रों को स्वच्छ और सुंदर बनाने की यह पहल नागरिकों द्वारा भी सराही जा रही है। कलेक्टर चंद्रा ने अपील की है कि सभी नागरिक इस अभियान में भाग लेकर अपने मोहल्ले, वार्ड और नगर को स्वच्छ बनाएँ, ताकि दीपावली पर्व को एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में मनाया जा सके।