नीमच टुडे न्यूज़ । कृषि उपज मंडी समिति नीमच के सचिव उमेश बसेड़िया शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मूंगफली एवं मक्का की अत्यधिक आवक और आगामी दीपावली पर्व के कारण मंडी में कार्य प्रभावित होने की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025 की रात 10:00 बजे के बाद से नीमच कृषि उपज मंडी में मक्का एवं मूंगफली की आवक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।सचिव ने बताया कि यह निर्णय मंडी परिसर में जगह की कमी, कार्य संचालन में कठिनाई और पर्व के दौरान अवकाश को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने समस्त कृषक बंधुओं, व्यापारियों, हम्मालों, हाथ ठेला चालकों, टेम्पू चालकों एवं तुलावटी भाइयों से अनुरोध किया है कि वे इस निर्देश का पालन करें और 16 अक्टूबर की रात 10:00 बजे के बाद मक्का या मूंगफली की उपज मंडी में न लाएं।यह अस्थायी रोक दीपावली के बाद स्थिति सामान्य होने पर हटाई जा सकती है। किसानों से सहयोग की अपील की गई है ताकि मंडी संचालन सुव्यवस्थित ढंग से जारी रह सके।