नीमच टूडे न्यूज़ | नीमच की नई कृषि उपज मंडी में एक बार फिर किसानों में आक्रोश देखने को मिला है। उन्होंने मैन गेट को बंद कर दिया, और जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि, यहां ना रूकने की व्यवस्था है, और ना ही साफ पानी पीने की। इसके अलावा भी कई परेशानियां प्याज मंडी में ऐसी है, जिसका सामना किसानों को रोज करना पड़ रहा है।प्याज मंडी में आने वाले किसानों को यहां रोजाना अव्यवस्थाओं का अभाव नजर आता है, किसानों ने यहां उपज का सही भाव नहीं मिलने पर भी अपनी नाराजगी जताई है।
ऐसे में मंगलवार को किसानों में एकाएक आक्रोश पनपा और उन्होंने प्याज मंडी के मैन गेट को बंद कर दिया,
जिसकी सुचना मिलते ही मंडी इंस्पेक्टर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे है, और किसानों को समझाइश देने के प्रयास कर रहे है।