जावद में बरखेड़ा कामलिया शासकीय भूमि घोटाला, जावद में सरपंच को किया पद से पृथक, देखे पूरा मामला... | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | जावद जनपद पंचायत के समीप स्थित ग्राम पंचायत बरखेड़ा कामलिया के गांव मोरका में शासकीय जमीन की अवैध बिक्री को लेकर प्रशासन अब सख्त रवैया अपनाने में जुटा है। इस मामले में पहले सचिव श्यामसुख पाटीदार को निलंबित किया गया था, और अब बुधवार को जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर ने ग्राम पंचायत बरखेड़ा कामलिया के सरपंच नरेश पाटीदार को पद से पृथक करने का आदेश जारी किया है।

 

ग्राम मोरका में करीब 17,000 वर्ग फीट शासकीय जमीन पर अवैध रूप से भूखंड बनाकर पट्टे जारी किए गए थे, जिससे कई लोगों को व्यवसायिक लाभ हुआ। इस मामले को लेकर स्थानीय नागरिक उमाशंकर नागदा, मनीष चौबे और शोभाराम धाकड़ ने नीमच जिला प्रशासन और लोकायुक्त से शिकायत की थी। हालांकि, पहले प्रशासन की ओर से कार्रवाई में धीमी गति देखी गई, जिसके बाद पीड़ितों ने मुख्यमंत्री से भी इसकी शिकायत की। मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद प्रशासन ने मामले में तेजी दिखाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। 12 नवंबर को जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर ने एक पत्र जारी कर ग्राम पंचायत बरखेड़ा कामलिया के सरपंच नरेश पाटीदार को म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत पद से पृथक करने का आदेश दिया है।

Top