नीमच टुडे न्यूज़। प्रदेश के अग्रणी नेत्र चिकित्सालय गोमाबाई नेत्रालय में देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 135 वीं जयंती के प्रसंग पर 14 सितम्बर को बाल दिवस और विश्व डायबिटीज डे उत्साहपूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों का निःशुल्क पंजीयन कर नेत्र परीक्षण और उपचार हेतु आने वाले व्यक्तियों और साथ आए परिजनों का निशुल्कः मधुमेह परिक्षण किया गया। नेत्रालय प्रबंधन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बाल दिवस और विश्व डायबिटीज डे के विशिष्ट दिवस पर नेत्रालय परिसर में 18 वर्ष तक की आयु वर्ग के स्थानीय स्कूली बच्चों का निःशुल्क पंजीयन और उपचार हेतु आने वाले व्यक्तियों और साथ आए परिजनों का निशुल्कः मधुमेह परिक्षण की सुविधा प्रदान की गई।
क्षेत्र के लगभग 150 स्थानीय स्कूली बच्चों और 110 से अधिक व्यक्तियों को इस सुविधा का लाभ मिला। नेत्र परीक्षण निष्कर्षों के अनुसार जरूरी होने पर बच्चों के नेत्रों की विभिन्न जांच भी बहुत रियायती दर पर की गई और मधुमेह से आँखों पर होने वाले दुष्प्रभाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस प्रसंग पर चिकित्सालय में उपचारार्थ आने वाले बच्चों , नेत्र परीक्षण करवाने आए मरीज़ो को स्वस्थ्य एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी, चाकलेट और टाफियां प्रदान की । कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नेत्रालय प्रबंधन की ओर से स्थानीय विधालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया गया।