रतनगढ़ में कांग्रेस संगठनात्मक परिचर्चा सम्मेलन आयोजित | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | जिला कांग्रेस नीमच के तत्वाधान व अध्यक्ष अनिल चौरसिया के मार्गदर्शन में रतनगढ़ ब्लॉक के नेतृत्व में नवनियुक्त जिला नीमच कांग्रेस प्रभारी व पूर्व विधायक सैलाना हर्ष विजय गहलोत जी एवं नवनियुक्त जिला नीमच कांग्रेस सह-प्रभारी डी.पी. धाकड़ जी के आदेश एवं आथित्य में संगठनात्मक परिचर्चा सम्मेलन का आयोजन डाक बंगला रतनगढ़ में दिनांक 07/12/24 को संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष आजाद शाह एवं जिला पंचायती राज अध्यक्ष मोहन राणावत द्वारा सभी अतिथियों को साफा एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया. रतनगढ़ ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजिया बोहरा द्वारा सभी अतिथियों का अभिवादन कर स्वागत-सम्मान किया गया एवं नगर कांग्रेस रतनगढ़ अध्यक्ष युसूफ बोहरा द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया |

जिला प्रभारी हर्ष गहलोत, सह प्रभारी डीपी धाकड़ एवं जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया नीमच अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने विषयांतर्गत संबोधन देते हुए संगठन में आधुनिक विचारधारा आधुनिक संसाधनों के क्रियान्वयन करने पर अपने विचार रखें, ग्राम पंचायत एवं वार्ड में कांग्रेस कार्यकारिणी गठन की रूपरेखा रखी जिसमें युवा व महिलाओं की प्रमुखता पर भी जोर दिया | समंदर पटेल,  सत्यनारायण पाटीदार, सुरेश शर्मा, बालकिशन धाकड़, मोहन राणावत ने भी अपने भाषण में सभी से आह्वान किया कि संगठन में सक्रियता बढ़ाते हुए, आपस में कार्यकर्ताओं को जोड़ने का प्रयास करना चाहिए, संगठन के तले हम सबको कांग्रेस की विचारधारा एवं सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचा कर मजबूती प्रदान करना है | गोपाल धाकड़ जनपद सदस्य ने भी प्रभारी एवं सह प्रभारी से व्यक्तिगत चर्चा करके पार्टी हित में महत्वपूर्ण सुझाव दिए एवं दिशा निर्देश प्राप्त किये. अन्य वक्ताओं में जगदीश बैरागी, गोपाल धाकड़, अर्जुन गुर्जर, अर्जुन बैरागी, इत्यादि ने भी कार्यक्रम में संबोधित किया. रतनगढ़ एवं आलोरी मंडल के अध्यक्ष भंवरलाल सोलंकी, अर्जुन धाकड़ नगर कांग्रेस अध्यक्ष शब्बीर भाई ने भी प्रभारियों से परिचय-चर्चा एवं स्वागत सम्मान किया |

 

सुरेश शर्मा ने 06.12.24 को स्वर्गवासी हुए पूर्व गृहमंत्री श्रद्धेय भारत सिंह जी जावरा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी एवं सब के द्वारा सामूहिक मौन रखकर उनकी आत्म शांति के लिए प्रार्थना की गई कार्यक्रम में अनेक पदाधिकारी एवं सम्मानित कांग्रेस जन उपस्थित थे | कार्यक्रम का संचालन किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नानालाल चारण ने किया एवं कार्यक्रम में पधारे सभी का आभार कांग्रेस के सक्रिय युवा नेता कमल छपरीबंद ने किया. जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया, जावद विधानसभा प्रत्याशी समंदर पटेल एवं प्रदेश सचिव सत्यनारायण पाटीदार ने गरिमापूर्ण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नगर अध्यक्ष युसूफ अली बोहरा एवं ब्लॉक किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नानालाल चारण का उत्साहवर्धन किया | 

Top