BIG NEWS :- जहरीला पदार्थ खाने से 18 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, किन कारणों के चलते युवक ने उठाया ये कदम...? पुलिस लगी मामले की जांच में, इस क्षेत्र से जुड़ा हुआ है पूरा मामला...| @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | जिले के मनासा क्षेत्र में आने वाले गांव पावटी में 18 वर्षीय विशाल पिता हेमराज जाति जाट निवासी ग्राम पावटी ने अपने घर पर जहरीला पदार्थ  सेवन कर लिया, जब युवक को घबराहट व उल्टी होने लगी, तो परिजन तत्काल मनासा शासकीय अस्पताल ले गये जहां पर उपचार के दौरान गंभीर अवस्था देखते हुए नीमच जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया नीमच  जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान  विशाल की मृत्यु हो गई जिसका पीएम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया कुकड़ेश्वर पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू की अभी मृत्यु का कारण अज्ञात बताया जा रहा है |

Top