यश जैन धार्मिक संस्कार शिविर मैं तृतीय दिवस हुए अनेक धार्मिक आयोजन, 800 से अधिक बालक बालिकाएं ले रहे शिविर का लाभ | @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | राजस्थान प्रवृर्तनी यशकंवर जी महाराज साहब की विद्वान शुशिष्या उप पर्वर्तनी पूज्य मैना कंवर म. सा. के सानिध्य में यश जैन मंडल के तत्वाधान में धार्मिक शिक्षण शिविर शांति पुर्वक गतिमान है | आज तृतिय दिवस में पूज्या मैना कंवर जी म.सा. ने संस्कारों का विवेचन करते हुए टी.वी. मोबाइल देखते हुए भोजन नही करना ! तथा फास्ट फूड में मैगी, बर्गर, पिज़्ज़ा नहीं खाने के अनेक शिवारार्थियों ने स्वेच्छा से प्रतिज्ञा लेकर प्रत्याख्यान ग्रहण किया तथा जिने के लिए खाना है, खाने के लिए नहीं जिना है इसका मार्मिक चित्रण प्रस्तुत किया तत्पश्चात प्रवचन से शिविरार्थियों को प्रश्न पूछे गए उनका उत्तर देने वाले को प्रोत्साहित स्वरुप पुरस्कृत किया गया | 

इस अवसर पर पुरस्कार यश मंडल के सहयोगी यश जैन मित्र मंडल सिंगोली द्वारा प्रदान किए गए! इस अवसर पर शिविर में सिंगोली पालसोड़ा, डाबी ,बिजोलियां, कास्या ,विजयनगर, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा ,मंगलवाड़ आदि अनेक स्थानों के श्रद्धालुओं ने भाग लिया | शिविर में सभी कक्षाएं बहुत ही अनुशासित ढंग से चली सभी प्रशिक्षक ने बहुत अच्छा पुरुषार्थ किया! प्रशिक्षण ने प्रवचन के साथ अनेक गतिविधियों को संचालित कर शिवरार्थियों को ज्ञानार्जन कराया | 
इस अवसर पर आज संस्कार रैली का आयोजन यशमंडल के द्वारा किया जा रहा है जो बेगूं नगर में भ्रमण करते हुए शिविर स्थल पर पहुंचेगी यह जानकारी शिविर संयोजक सुशील कुमार सुराणा एवं दिलिप कुमार पिछोलिया सिंगोली ने संयुक्त रूप से प्रदान की | वरिष्ठ सु श्राविका अंजना पोखरना ने सात उपवास के प्रत्याख्यान लिए एवं आगे बढ़ने का भाव व्यक्त किया | आज के प्रमुख विषय विवेक, विनय, अहिंसा, अभिग्रह, अनेकांत,क्षमा, मैत्री आदि विषय प्रमुख थे | 

Top