|| अन्तिम यात्रा ||
मेरे भाई एवं स्व. गोपीलाल जी व स्व. नरेन्द्र कुमार जी के अनुज एवं राजेश, पवन, योगेश, देवेश, सुमीत, लोकेश, निवेश के काकाजी, डाॅ. हेमन्त, राजकमल, विनय, दिवम, पाश्र्व, मनन, के दादाजी व मंयक के पिताजी श्री राजकुमार जी ऐरन पिता स्व. सुगनचन्द्र जी ऐरन (पूर्व मण्डी उप-निरिक्षक) का आस्कमिक निधन दिनांक 31.12.2024 मंगलवार को हो गया है जिनकी अन्तिम यात्रा निज निवास बी 16 कृष्णा नगर, स्टेशन रोड़, नीमच से शव वाहन द्वारा सिटी रोड़ स्थित मुक्तिधाम पर सांय 5 बजे ले जाई जावेगी।
शोकाकुल
सुरेन्द्र कुमार ऐरन,
समस्त ऐरन परिवार, नीमच
जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी