नीमच टूडे न्यूज़ | गुरुवार रात नीमच शहर के महू रोड बस स्टैंड के पास माधोपुरी बालाजी मंदिर के समीप एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में करण और गोपाल (चाचा-भतीजा) और जुबेर शामिल हैं। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और सूचना मिलते ही एंबुलेंस द्वारा घायलों को नीमच जिला अस्पताल लाया गया। जहां से गोपाल को गंभीर चोटों के कारण उदयपुर रेफर किया गया, जबकि बाकी दो घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।
दरअसल, हादसे में घायल करण पिता पन्नालाल डूंगरवाल और गोपाल पिता जितेंद्र यादव निवासी स्कीम नंबर 7, नीमच, महू रोड पर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे जुबेर पिता फिरोज निवासी बाग पिपलिया की बाइक से उनकी टक्कर हो गई।