नीमच टुडे न्यूज़ | मंदसौर के बोलियां गांव में 29 दिसंबर को हुई महिला मांगी बाई माली की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि हत्या का कारण आपसी लेन-देन और प्रेम प्रसंग था। एसपी अभिषेक आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि 29 दिसंबर को बोलिया निवासी संजय माली (45) ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी मांगी बाई माली (40) की हत्या हो गई है। संजय के परिजनों ने गांव के ही विकेश लोहार पर हत्या का शक जताया था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी विकेश लोहार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में विकेश ने खुलासा किया कि मृतका और वह एक-दूसरे के प्रेम संबंध में थे और उसने मृतका से पैसे उधार लिए थे। मृतका उसे पैसे वापस करने के लिए दबाव बना रही थी, जिससे वह परेशान था। इस तनाव के कारण उसने मांगी बाई की हत्या चाकू गोदकर कर दी।