बालसाहित्य संगोष्ठी एवं लोकार्पण समारोह संपन्न | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़। विनायक विद्यापीठ एवं राष्ट्र समर्पण मासिक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बाल साहित्य संगोष्ठी में डॉ. भैरुँ लाल गर्ग पर केंद्रित राष्ट्र समर्पण के विशेषांक का लोकार्पण एवं उनके व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर विनायक विद्यापीठ भुणास में संम्पन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवती प्रसाद गौतम, कोटा ने डॉ. भैरुँ लाल गर्ग के बाल साहित्य में किये गए योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि डॉ. गर्ग ने बालवाटिका पत्रिका के माध्यम से बाल साहित्य विर्मश को जो ऊंचाई दी वे बेजोड़ है। बाल साहित्य उन्नयन में उनका हस्तक्षेप निश्चित ही प्रेरक एवं अनुकरणीय है। बालवाटिका बालसाहित्य की एक मात्र पत्रिका है जिसने बाल साहित्य विमर्श को अपेक्षित मंच देने की दृष्टि से बहुत बड़ा कार्य किया है। कार्यक्रम के अध्य्क्ष डॉ. विनोद बब्बर, दिल्ली ने राष्ट्रसमर्पण मासिक के इस महत्त्वपूर्ण कार्य के लिए समुच्या राष्ट्रसमर्पण परिवार को बधाई देते हुए कहा की ऐसे विशेषांक निश्चित रूप से बालसाहित्य उन्नयन में अपनी महत्त्व पूर्ण भूमिका निभाते हैं।

 

उन्होंने इस अवसर पर उपस्तिथ बालसाहित्य रचनाकारों एवं शुभचिंतकों साहित्य को साधुवाद देते हुए कहा की डॉ. गर्ग के बालसाहित्य विषयक कार्य को रेखांकित करने की दृष्टि से बहुत बड़ा कार्य हुआ है। कार्यक्रम के आरम्भ में आयोजक डॉ. देवेंद्र कुमावत ने सहभागियों का स्वागत अभीनंदन किया वही राष्ट्रसमर्पण के सम्पादक संजय शर्मा जी ने सभी के प्रति कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के विसिष्ट अतिथि शिव मृदुल चित्तौड़गढ़, डॉ. कमला कान्त शर्मा 'कमल' एवं आशा पांडेय ओझा उदयपुर, दिनेश विजयवर्गीय बूंदी, नन्द किशोर निर्झर चित्तौड़गढ़ , योगेश जानी बड़ी सादड़ी, कैलाश मंडेला शाहपुरा, हरिशंकर व्यास  राजसमंद, जगदीश चंद्र गर्ग आसींद, रामप्रसाद पारीक शाहपुरा, कैलाश जाड़ावत अदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार रेखा लोढ़ा स्मित ने किया।

Top