नीमच टुडे न्यूज़ | अत्यंत हर्ष के साथ हमें आपकी 36 वर्षों की सामाजिक सेवा समर्पण निष्ठा पूर्वक उदारता निस्वार्थ भाव को देखते हुए हमारे ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल जैन व राष्ट्रीय महामंत्री आदरणीय अमित राय जैन व अल्पसंख्यक योजना के राष्ट्रीय अध्यक्ष कांतिलाल साहब जैन एवं राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष मंजू पोखरण से विचार विमर्श करके आपको अल्पसंख्यक ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासीजैन कॉन्फ्रेंस मे अल्पसंख्यक योजना की राष्ट्रीय महामंत्री की नियुक्ति प्रदान की है |
पूर्व में भी विभिन्न संस्थाओं में आपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, मानव सेवा जीव दया, बेस्ट प्रेसिडेंट धार्मिक प्रश्न मंच प्रतियोगिता जैसे फेडरेशन से अवार्ड प्राप्त किए हैं, आप पहले भी और वर्तमान में भी राष्ट्रीय एवं प्रांतीय स्थानीय दिवाकर मंडल अध्यक्ष नीमच पदों पर सुशोभित है आपने हर क्षेत्र में निष्ठा पूर्वक सेवा के कार्य किए हैं, आपको महत्वपूर्ण नियुक्ति देकर औरंगाबाद में 9 मार्च को शपथ दिलाई गई, इसी को देखते हुए आशा है आपअपनी मेहनत और लगन से समर्पण भाव से कार्य करोगी | राष्ट्रीय महामंत्री की नियुक्ति होने पर समाज में खुशी की लहर है |