नीमच टूडे न्यूज़ | निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने आज रविवार को एमपी-राजस्थान बॉर्डर के जलिया चौक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी सफलता प्राप्त की। पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से 5 किलो 688 ग्राम अवैध अफीम जब्त की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह और डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के निर्देशन में रविवार को कोतवाली पुलिस ने नाकाबंदी की योजना बनाई। नाकाबंदी के दौरान, नीमच की ओर से एक मोटरसाइकिल आती दिखी, जिसे रुकवाने की कोशिश की गई, लेकिन चालक ने बाइक को वापस मोड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा करके मोटरसाइकिल को घेर लिया और तलाशी ली।
तलाशी में बाइक के कब्जे से 6 पारदर्शी प्लास्टिक की थैलियों में पैक की गई 5 किलो 688 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नीमच जिले के बोरदिया खुर्द निवासी 20 वर्षीय अरुण सिंह और 46 वर्षीय जीवन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।