नीमच टूडे न्यूज़ | केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 16 एवं 17 अप्रैल को नीमच आगमन प्रस्तावित है। दोनों नेता केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल द्वारा सीआरपीएफ परिसर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस महत्वपूर्ण दौरे को लेकर सोमवार को कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सभी संबंधित जिला अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों से जुड़े विभिन्न दायित्व सौंपे और सभी व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर चंद्रा ने कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे कारकेट की व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, चिकित्सा सुविधाएं, सड़क मरम्मत और सुरक्षा व्यवस्था आदि की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर एडीएम लक्ष्मी गामड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, एसडीएम संजीव साहू सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।