नीमच सिंगोली मार्ग पर आरटीओ द्वारा ओवरलोड वाहनों की जांच: पत्थर फर्शी के ओवरलोड परिवहन पर करवाई, दो वाहनों को किया जप्त | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा शनिवार शाम को नीमच सिंगोली रोड पर ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की गई । परिवहन अधिकारी नंदलाल गामड़ ने बताया कि परिवहन विभाग की टीम ने शनिवार की शाम को 2 वाहन जप्त कर डीकेन चौकी पर खड़े किये गए है। ओवरलोड वालों के विरुद्ध यह जांच करवाई अभी भी जारी है।

ओवरलोड वाहनो के विरुद्ध आरटीओ द्वारा यह जांच कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। परिवहन विभाग द्वारा इस जांच करवाई के दौरान पत्थर का ओवरलोड परिवहन करते पाए जाने पर एक ट्रैक्टर ट्राली मय पत्थरों के जप्त की गई है | 

 

Top