राजस्थान के गोमाना से मध्यप्रदेश के चीताखेडा आवरी माता जी पहुंची 351 फिट लंबी पैदल चुनरी यात्रा | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़। इन दिनों शारदीय नवरात्र पर्व पर पूरा अंचल शक्ति की भक्ति में डूबा हुआ है। चारों ओर जय माता दी, जय माता दी के जयकारे गूंज रहे है। आध्यशक्ति मां जगदम्बा के मंदिरों में अल सुबह से ही देर रात तक आराधकों की मां के दिव्य दर्शन के लिए भीड़ उमड़ रही है। आरोग्य देवी आवरीमाता जी के प्रति अटूट आस्था मन में लिए कदम बढाते हुए चल रहे कठिन परेशानी की परवाह किए बगैर सैकड़ों भक्तों का पैदल चुनर यात्रा मे अभिभूत होकर डीजे ,ढोल ढमाकों के साथ नृत्य करते हुए राजस्थान के छोटीसादड़ी के गांव गोमाना से चीताखेडा के आवरीमाता जी तक 351फिट लम्बी चुनरी लेकर 15 किमी यात्रा तय करना सब कुछ अद्भभुत था। 


गोमाना गांव के ग्रामीणों द्वारा  6 अक्टूबर 2024 रविवार को प्रातः 8:30 बजे  केकारी माता जी मंदिर से बडे ही ठाठ के साथ डीजे,ढोल ढमाकों के साथ 351फीट लम्बी चुनरी यात्रा प्रारंभ की जो गांव के निर्धारित मार्गों से परिभ्रमण करती हुई 15 किमी दूर  राजस्थान की सीमा से लगा मध्यप्रदेश के नीमच जिले का गांव चीताखेडा के पास माता का खेड़ा में स्थित आरोग्य आवरीमाता जी के अलौकिक दरबार में  सेकडों महिला -पुरुष एवं बच्चों सहित शाम 4 बजे पहुंचे और चुनर अर्पित की।सभी ने बारी बारी से मां के  दिव्य दर्शन कर परिवार की सुख समृद्धि और गांव की खुशहाली की कामना की ।

आवरी माता जी मन्दिर समिति ट्रस्ट अध्यक्ष मनसुख जैन, सचिव राजेश जैन, रामनारायण पाटीदार, दशरथ माली, विश्वास शर्मा, भगत मांगरिया, कारुलाल परमार, गोपाल मीणा, अशोक कुमार जैन सहित वरिष्ठ मंदिर समिति के पदाधिकारीयो द्वारा  चुनरी यात्रा में आये कन्हैया लाल, सत्यनारायण, गोपाल कुमावत, सुखलाल, ओम प्रकाश, जगदीश मनावत, किशोर, सुनील, नेमीचंद, विष्णु लाल, मोनू गायरी, भारत, रतनलाल, भगत पाठन कुमावत, राकेश सहित कई गणमान्य जनों का मां के दुपट्टे और फुल माला पहनाकर स्वागत किया। आवरी माता जी को चुनरी ओढ़ाकर विशेष आरती के पश्चात् सामुहिक रूप से भण्डारा कराया गया।


 

Top