जिला स्तरीय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता में जाजू कन्या महाविद्यालय ने बाजी मारी

नीमच टुडे न्यूज़ | प्रतियोगिता में जाजू कन्या महाविद्यालय की टीम ने फाइनल मैच में स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नीमच की टीम को परास्त कर विजय का परचम लहराया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों ही टीमों की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करके दर्शकों का दिल जीत लिया।जिला स्तरीय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 एन0के0 डबकरा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में परम्परागत रूप से ही कबड्डी का खेल बडे उत्साह के साथ खेला जाता रहा है। राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भारत की महिला खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के द्वारा देश को गौरवान्वित किया है। 

खेल प्रभारी प्रा0े विजया वधवा ने अपने उद्बोधन में  हार या जीत के बिना उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया। जिला स्तरीय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका श्री दशरथ जी पाटीदार ने निभाई। स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नीमच के प्रो0 संजीव जी थोरेचा, क्रीड़ा अधिकारी भी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। मैच के दौरान वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ0 बीना चौधरी एवं महाविद्यालयीन स्टॉफ के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित छात्राओं ने कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता का आनन्द लिया। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर प्राचार्य डॉ0 एन0के0 डबकरा ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विजेता और उपविजेता दोनों टीमों में से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली चयनित छात्राओं की टीम दिनांक 07.10.2024 को शाजापुर में आयोजित सम्भाग स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करेगी। प्रतियोगिता के सफल संचालन के पश्चात् क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 महेन्द्र राव ने आभार प्रदर्शन किया।

 

Top