अमृत सरोवरों के निर्माण से जल की उपलब्‍धता बढ़ी – जल स्‍तर में हुई वृद्धि | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | म.न.रे.गा.योजना के तहत निर्मित किये गये अमृत सरोवरों में जल स्‍त्रोतों में जल स्‍तर काफी बढ़ा है। अमृत सरोवरों में वर्षा में काफी जल संग्रहित हुआ है। सिंचाई व पेयजल की समस्‍या का समाधान इससे हो सकेगा। पहले वर्ष जल संग्रहण नहीं हो पाया था, जिससे जल स्‍त्रोतों में जल स्‍तर काफी कम हो गया था, सिंचाई के साथ ही पशुपालकों में जल की समस्‍या हो जाती थी। गत वर्ष अमृत सरोवर के निर्माण चारागाह विकास एवं पौधारोपण के कार्यों के परिणाम स्‍वरूप जल स्‍त्रोतों का जल स्‍तर बढ़ा है। अमृत सरोवरों में वर्षा का काफी जल संग्रहित हुआ है। इससे किसान रबी की फसल में सिंचाई कर अधिक उत्‍पादन प्राप्‍त कर सकेंगे।

ज्ञातव्‍य हैं, कि नीमच जिले में कल अमृत सरोवरों का निर्माण किया गया है। इनकी जल भराव की कुल क्षमता एक लाख 49 हजार 2261 क्‍यूबीक मीटर हैं। साथ ही सभी ग्राम पंचायतों में 239 अंकुर उपवन विकसित कर 50 हजार से अधिक पौधे रौंपे गये हैं। उल्‍लैखनीय है, कि नीमच जिले में कुल 125 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा चुका हैं। इस बारिश में अमृत सरोवर में लबालब जल भराव हुआ हैं। इससे भू-जल स्‍तर में वृद्धि भी हुई हैं।

Top