इनर व्हील द्वारा मनाया गया गरबा उत्सव, संदीप सोंनगरा गरबा किंग शिल्पा सोनी गरबा क्वीन बनी | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नवरात्रि में शक्ति के नौ रूपों की आराधना की जाती है ऐसा माना जाता है कि संसार को महिषासुर से मुक्ति दिलाने के लिए मां दुर्गा ने 9 दिनों तक महिषासुर से युद्ध कर उसे पराजित किया था | शक्ति और ज्ञान प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले नवरात्रि में 9 दिनों तक मां की उपासना करते हैं, उक्त विचार ज्ञानोदय ग्रुप की डायरेक्टर एवं इनर व्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर माधुरी चौरसिया ने ज्ञानोदय एवं इनर व्हीलक्लब के संयुक्त तत्वावधान  में आयोजित गरबा उत्सव में व्यक्त किए, ज्ञात होगी ज्ञानोदय एवं इनरव्हील क्लब द्वारा गरबा उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया |

कार्यक्रम के प्रारंभ में इनर व्हील क्लब अध्यक्ष तृप्ति दुआ सह सचिव  हेमांगिनी  त्रिवेदी पूर्व अध्यक्ष सरिता पाटीदार एवं वीणा सक्सेना ने मां दुर्गा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की तत्पश्चात प्रारंभ हुई गरबे की धूम रंग-बिरंगे परिधानों में ज्ञानोदय एवं इनर व्हील परिवार की महिला पुरुषों ने शानदार गरबे की प्रस्तुतियां दी | निर्णायक दीपा सिंह एवं डॉ दुर्गा चौहान ने अपने निर्णय प्रदान किया एवं ज्ञानोदय की ओर से सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गरबा उत्सव में गरबा किंग संदीप सोंनगरा बेस्ट गरबा केतन खंडेलवाल गरबा क्वीन शिल्पा सोनी गरबा प्रिंसेस एलीना भंडारी ओल्ड इस गोल्ड रिचा सक्सैना बेस्ट स्माइल डॉ कीर्ति मोटवानी फेस ऑफ़ द क्राउड दीपिका लोहानी चेतना कारपेंटर बेस्ट गरबा अर्चना थोरेचा एवं बेस्ट जोड़ी कविता दीवान एवं इतिश्री चुने गये एवं सभी को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए | कार्यक्रम का संचालन हेमंत शर्मा एवं आभार पंकज श्रीवास्तव ने माना | 

Top