गांधी सागर फ्लोटिंग फेस्टिवल का रंगारंग आगाज, गांधी सागर से राकेश सोन की रिपोर्ट...| @NeemuchToday

गांधी सागर से राकेश सोन की रिपोर्ट--

नीमच टूडे न्यूज | एशिया की पहली मानव निर्मित झील गांधी सागर में मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा गांधी सागर फ्लोटिंग फेस्टिवल सीजन 3 का भव्य रंगारंग शुभारंभ किया गया। मंदसौर के कलेक्टर एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने गांधी सागर की सुहानी वादियों के बीच इस भव्य समारोह के रंग मंच पर  रंगारंग कार्यक्रम आयोजन प्रारंभ कराए। गांधी सागर में चंबल के किनारे  कॉटेज बनाए गए है और पर्यटकों की रुकने के लिए अति सुंदर व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही एडवेंचर प्रोग्राम्स के अलावा जंगल सफारी का आनंद भी पर्यटक उठाएंगे।

आएंगे दुनिया भर से पर्यटक
गांधी सागर की फ्लोटिंग फेस्टिवल में देश भर से नहीं बल्कि दुनिया भर के पर्यटक गांधी सागर की सौंदर्यता को निहारने आएंगे। पर्यटकों के लिए गांधी सागर के किनारे जहां रुकने की बेहतरीन व्यवस्था की गई है वहीं गांधी सागर के वादियों को घूमने के लिए अनेक प्रोग्राम आयोजित किए गए हैं |

विश्व मानचित्र पर आएगा गांधी सागर


मंदसौर कलेक्टर अदिति सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि गांधी सागर फ्लोटिंग फेस्टिवल से गांधी सागर विश्व के पर्यटन मानचित्र पर आएगा। दुनिया भर के पर्यटक गांधी सागर आकर यहां की सुंदरता को देख सके।

गांधी सागर फ्लोटिंग फेस्टिवल को कवर करने पहुंचे नीमच के पत्रकार।

गांधी सागर फ्लोटिंग फेस्टिवल को कवर करने के लिए देशभर से मीडिया प्रतिनिधि भी आमंत्रित किए गए हैं जिनमें नीमच से भी पत्रकारों का दल गांधी सागर पहुंच गया है।

Top