किशोर दा के गीत गाकर शिद्दत से किया याद, मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुप द्वारा एक शाम किशोर दा के नाम संपन्न...| @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज | मध्य प्रदेश की शान महान गायक हरफनमौला किशोर दा की पुण्यतिथि के अवसर पर मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुप नीमच द्वारा संगीतमय आयोजन एक शाम किशोर दा के नाम कार्यक्रम का आयोजन   रविवार को टाउन हॉल नीमच में रखा गया था जिसमें सभी नॉन प्रोफेशनल कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक किशोर दा द्वारा गए गीतों की प्रस्तुति दी गई ग्रुप के सभी नॉन प्रोफेशनल कलाकारों में शानदार गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समा बांध दिया....
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ..भारत जी जाजू समाजसेवी ,अनिल  चौरसिया कांग्रेस जिला अध्यक्ष , मनोहर सिंह लोढा समाजसेवी, संगीता जारौली समाजसेवी ,रघुनंदन पाराशर, प्रमोद रामावत, किशोर जवेरिया कृति संस्थान, राजकुमार अहीर, ईश्वर लाल धनोतिया पूर्व एलआइसी डी ओ, सतीश तोतला पूर्व रोटरी क्लब अध्यक्ष, की उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं किशोर कुमार की तस्वीर पर पुष्पमाला व दीप प्रज्वलित कर किया गया | इसके पश्चात ग्रुप प्रमुख एड.खजानसिंह पवार द्वारा उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया|

इन्होंने सुनाएं किशोर दा के सुंदर गीत
 ललित कनेरिया ..कोरा कागज था यह मन मेरा ,और प्यार का तोहफा तोहफा 
मनीष  सक्सेना द्वारा नीले नीले अंबर पर और मार गई मुझे तेरी जुदाई 
राजेंद्र  रोकड़े द्वारा में जहां चला जाऊं व निशा जी के साथ तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती,
मकवाना  द्वारा तुम बिन जाऊं कहां और निशा जी के साथ जय जय शिव शंकर,
राजेश  सेन और निशा  के साथ देखा एक ख्वाब तो और प्रिया जी के साथ तेरी मेरी प्रेम कहानी ,
मुसाफिर ग्रुप प्रमुख द्वारा एक रास्ता है जिंदगी और जिंदगी हसने गाने के लिए है,
 योगेश गहलोत द्वारा छूकर मेरे मन को और आदमी जो कहता है 
 दीपजी और प्रिया द्वारा तुम्हें दिल में बंद कर लूं और निशा जी के साथ यह रास्ते यह मौसम

Top