BIG NEWS :- सांसद विधायक ने दी नीमच-मंदसौर को सौगात, नीमच से भोपाल सीधे फ्लाइट, मंदसौर कृषि मंडी का होगा विस्तार...| @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज | सांसद सुधीर गुप्ता और नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने नीमच- मंदसौर क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है। नीमच में जहां सीधे हवाई सेवा जुड़ने जा रहा है वहीं मंदसौर में भी कृषि उपज मंडी का विस्तार हो रहा है। 

सांसद गुप्ता के प्रयासों से कृषि उपज मंडी का होगा विस्तार

सांसद सुधीर गुप्ता के सक्रिय प्रयास से कृषि उपज मंडी में जहां मूंगफली की निलामी की शुरूआत हुई और एक सप्ताह में ही उसके बहुत अच्छे परिणाम सामने है। मंदसौर कृषि उपज मंडी में  इतने कम समय में करीब 10 हजार बोरी की आवक शुरू हुई वहीं पिछले दिनों सांसद ुगप्ता ने जिला अधिकारियों एवं मंडी सचिव के साथ कृषि उपज मंडी के विस्तार को लेकर नई भूमि का निरिक्षण किया था और कुछ स्थानों को चिन्हित भी किया। परिणाम स्वरूप कृषि उपज मंडी के सामने ही होमगार्ड के पास 1.84 हेक्टेयर भूमि प्रशासन ने कृषि उपज मंडी को देने का निर्णय कर लिया है। साथ ही इसके लिए कमेटी गठित की गई है जो जल्द ही भूमि का सीमांकन कर मंडी कमेटी को सौंप देगी। यहां पर मंडी समिति फल व अन्य कृषि उपज की नीलामी के लिए उपलब्ध कराएगी। 

-- 
अब नीमच से भरेंगी उड़ानें 

पहली बार अब भोपाल की सीधी एयर कनेक्टिविटी नीमच को मिलने जा रही है। बैंगलुरू की स्प्रिट एयर कम्पनी नीमच से भोपाल के लिए फ्लाईट का संचालन किया जाएगा।  विधायक दिलीपसिंह परिहार के लगातार प्रयासों, विधानसभा में प्रश्न, निरंतर पत्राचार एवं मुख्यमंत्री  से मांग पर नीमच को भोपाल से एयर कनेक्टिविटी मिली।  नीमच से भोपाल के लिए फ्लाइट्स का प्रति सप्ताह संचालन केन्द्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) उडान 5.2 के तहत किया जाएगा।

विधायक दिलीपसिंह परिहार के प्रयास लाये रंग 


उल्लेखनीय है कि  विधायक दिलीपसिंह परिहार लगातार प्रयासरत थे कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की जन्मस्थली और अफीम एवं क्षारोद कारखाना के लिए देश में अपनी पहचान रखने वाले नीमच को बडे शहरों से वायुसेवा से जोडा जाए। इस बाबत् पूर्व में तत्कालीन केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर नीमच को वायुसेवा से जोडने की पुरजोर मांग विधायक परिहार ने की थी। नीमच को मिली बडी सौगात से मालवा और मेवाड के क्षेत्रवासियों को को भी इसका लाभ मिल सकेगा।

Top