नीमच टुडे न्यूज़। कृति के पारिवारिक मिलन समारोह में पहले गीतों की शानदार बयार चली। इसके बाद चेयर रेस में सदस्यों की मस्ती भी नजर आई। पारिवारिक मिलन समारोह में सदस्यों ने संगीत की धुनकर थिरककर भी आनंद लिया और एक सदस्य का जन्मदिन भी मनाया। अंत में सहभोग भी रखा गया। शहर में 32 वर्ष से अधिक समय से निरंतर सक्रिय अग्रणी साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था कृति ने 18 अक्टूबर को पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया। महू-नसीराबाद रोड पर ग्राम कनावटी स्थित ज्ञानोदय यूनिवर्सिटी परिसर में कृति के पारिवारिक मिलन समारोह की शुरुआत शनिवार शाम करीब 7 बजे हुई।
पारिवारिक मिलन समारोह में सदस्यों ने परिवार के साथ मिलकर एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुतियां दी और सदाबहार और सुमधुर गीतों पर थिरककर आनंद भी लिया। इस दौरान कृति परिवार के सदस्य डॉ अक्षय राजपुरोहित का जन्मदिन भी मनाया गया। कृति के पूर्व अध्यक्षों द्वारा आयोजित पारिवारिक मिलन समारोह में अध्यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़ व सचिव महेंद्र त्रिवेदी ने संस्था के कार्यों पर प्रकाश डाला और आगामी गतिविधियों की जानकारी दी। इसके बाद पारिवारिक मिलन समारोह में चेयर रेस का आयोजन किया गया, जिसमें सदस्यों के साथ परिवारजनों, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, ने भाग लिया और मौज-मस्ती कर कार्यक्रम का आनंद लिया। पारिवारिक मिलन समारोह में अध्यक्ष गौड़, सचिव त्रिवेदी सहित अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप उपहार भेंट किए। संचालन कार्यक्रम संयोजक सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने किया और आभार सचिव त्रिवेदी ने माना।
पारिवारिक मिलन समारोह में कृति परिवार के मनोहर सिंह लोढ़ा, प्रकाश भट्ट, किशोर जेवरिया, ओमप्रकाश चौधरी, रघुनंदन पाराशर, भरत जाजू, कार्यक्रम संयोजिका डॉ माधुरी चौरसिया, श्याम थोरेचा, तेज सिंह जैन, डॉ निर्मला उपाध्याय, सीए डी मित्तल, गणेश खंडेलवाल, सत्येंद्र सक्सेना, डॉ अक्षय राजपुरोहित, एडवोकेट कृष्णा शर्मा, डॉ जीवन कौशिक, घनश्याम अंब, नीरज पोरवाल, कमलेश जैन, राजेश जायसवाल, राधेश्याम पाटीदार, अंबिकाप्रसाद जोशी, शरद पाटीदार, योगेश पाटीदार, आशा सांभर सहित अन्य सदस्य परिवार सहित शामिल हुए। कार्यक्रमके अंत में सहभोग भी आयोजित किया, जिसमें सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया।
पूर्व अध्यक्षों का सम्मान भी किया-
कृति के पारिवारिक मिलन समारोह में पूर्व अध्यक्ष मनोहर सिंह लोढ़ा, प्रकाश भट्ट, किशोर जेवरिया, ओमप्रकाश चौधरी, रघुनंदन पाराशर, भरत जाजू, डॉ माधुरी चौरसिया, सत्येंद्रसिंह राठौड़, सत्येंद्र सक्सेना, डॉ जीवन कौशिक, नीरज पोरवाल का कृति अध्यक्ष गौड़ व सचिव त्रिवेदी ने पुष्पमाला बनाकर सम्मान व अभिनंदन किया।