नीमच टूडे न्यूज़ । नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्ठ के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान निरंतर जारी है। अभियान के तहत स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित के निर्देश पर शहर के रेस्टोरेंटों और अन्य प्रतिष्ठानों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी की रोकथाम हेतु समझाइश के साथ-साथ चालानी कार्रवाई भी की जा रही है।
सभापति पुरोहित एवम स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम द्वारा सेन सर्कल के समीप उत्सव फूड रेस्टोरेंट पर पहले 2 बार गंदगी नहीं करने की समझाइश दी गई थी। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण किए जाने पर उत्सव फूड रेस्टोरेंट पर किचन वेस्ट सब्जी एवम् फास्ट फूड ग्रेवी सीधा नाले में खुले तौर पर बहाने एवम उसका निपटान नही करने पर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। उक्त कार्यवाही के दौरान स्वच्छता निरीक्षक भारतसिंह भारद्वाज, भेरूलाल अहीर, अविनाश घेंघट एवं संजय शर्मा भी मौजूद रहे।
नीमच शहर में चल रहे इस स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए "प्रयाम शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति" की टीम द्वारा शुक्रवार 25 अक्टूबर को पोताला मार्केट मे विक्रेताओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। स्वच्छता अभियान के इस क्रम मे दुकानदारों को अपनी दुकान के आसपास गंदगी नहीं करने और अपनी दुकान का गीला और सूखा-कचरा नगर पालिका द्वारा संचालित कचरा वाहन में ही डालने की समझाइश दी गई।