श्री सांवलिया जी में बंटा 15 क्विंटल मालपुआ का प्रसाद,  भगवान श्री सांवलिया सेठ के अन्नकूट महोत्सव में श्रद्धालुओं को उमड़ी भीड़...| @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | मेवाड़ के कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में अन्नकूट के दिन मालपुए लुटाने की अनोखी परंपरा है, जो बरसों से चली आ रही है। शनिवार को ठाकुर जी की विशेष आरती के बाद मंदिर में मालपुए लुटाए गए। उसके बाद देवकीसदन धर्मशाला में शनिवार को देर रात 2 बजे तक प्रसादी लेने वालों की भीड़ लगी रही। मंदिर के बाद गांव में मालपुए बांटे गए।

शनिवार शाम गोवर्धन पूजा के बाद 15 क्विंटल मालपुए बनाए गए थे। रात को 10 बजे विशेष आरती के बाद सांवरा सेठ को भोग लगाया गया। उसके बाद रात 12 बजे मंदिर मंडल ने मालपुए लुटाए। ग्रामीणों के साथ-साथ बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं की भरी भीड़ जमा हो गयी और भगवान सावलिया सेठ जी का प्रसाद ग्रहण किया | 

Top