नीमच टूडे न्यूज़ | पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने बताया कि नगर पालिका परिषद की बैठक में इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 में तीन बगीचों के अंदर इंटरलॉक टाइल्स लगने का प्रस्ताव लगभग 8 लाख रुपए की लागत से लगने वाली इंटरलॉक टाइल्स को तत्काल परिषद में सभी सम्माननीय पार्षदों द्वारा सर्व सम्मती से पारित कर आज इसका कार्य इंदिरा नगर विस्तार डाक बंगले के पीछे स्थित बगीचे से प्रारंभ हो चुका है शीघ्र ही इस बगीचे को विकसित करने के लिए एक पानी की टंकी का निर्माण कराया जाएगा जिससे कि पेड़ पौधों को प्रतिदिन पानी पिलाया जा सके और इस बगीचे को सुंदर बगीचा बनाया जाएगा भारत माता के नाम से विकसित इस बगीचे में अति सुंदर बनाने के लिए हम सब रहवासियों मिलकर प्रयास करेंगे
जे 15 इंदिरा नगर क्वार्टर्स में भी टाइल्स लगाई जा रही है शीघ्र ही वहां पर मोहरथ की जाएगी जिसमें सभी सम्माननीय पार्षदों एवं नगर पालिका अध्यक्ष को आमंत्रित किया जाएगा
इंदिरा नगर के बगीचों में टाइल्स लगने से क्षेत्र वीडियो में अपार हर्ष है नगर पालिका के सम्माननीय सभी पार्षदों के प्रति क्षेत्रवासियों ने आभार व्यक्त किया है
इंदिरा नगर डाक बंगले के पीछे स्थित बगीचे में आज टाइल्स का निरीक्षण करने के लिए पार्षद हरगोविद दीवान एवं मुकेश पोरवाल पूर्व पार्षद ने इंटरलॉक टाइल्स का जायजा लिया