BIG NEWS - आस्था को चोट पहूंचाता अवैध रूप से बना शोचालय | शिवसेना ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोप की हटाने की मांग...| @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ । नीमच शिवसेना द्वारा सोमवार 18 नवम्बर 2024 दोपहर 12 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय नीमच में कलेक्टर के नाम शिवसेना नीमच जिला प्रमुख ओमप्रकाश भाटी के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में बताया गया कि  चौकन्ना बालाजी मंदिर, पायलेट बाबा आश्रम पंचमुखी सिद्ध गणेश मंदिर के सामने बने शोचालय जो कि अवैध रूप से बनाया गया है और उक्त शोचालय जो कि हिन्दू सनातन धर्म की भावनाओं को आहत कर रहा है। क्योंकि मंदिर में भोलेनाथ शिवलिंग रूप मे विराजित है और अन्य देवगण माताजी व भेरूजी का भी स्थान बना हुआ है। सुबह की आरती व शाम के समय विशेष रूप से जिससे भक्तों का ताता लगा रहता है। शिवसेना ने मंदिर परिसर से लगे शोचालय को हटाने की मांग की। 24 घण्टे के अन्दर उक्त शोचालय को हटाया जायें अन्यथा शिवसैनिकों को उक्त शोचालय को तोड़ने पर मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी जवाबदारी शासन, प्रशासन की होगी। इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख ओमप्रकाश भाटी, रंजन स्वामी, भगतराम नायक, भेरुलाल नायक, हरिश नायक, कैलाश पवार, अशोक कनौजिया, कृष्णा कनौजिया, सुनील कनौजिया, विनोद जोशी, राजू रावत, बद्री माली, परशुराम देवराय, नंदलाल अहीर सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।


 

Top