BIG NEWS :- सिंगोली पुलिस ने नाकाबंदी कर ली कार की तलाशी तो पकड़ा गया तस्कर | कदवासा निवासी बाबूलाल अब पुलिस की गिरफ़्त में, पढ़े पूरी खबर नीमच टूडे पर...| @NeemuchToday 

नीमच टूडे न्यूज़ । जिले की सिंगोली पुलिस ने बीती रात एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया और 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के साथ 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है।  
सिंगोली थाना प्रभारी बीएल भाबर की टीम को देहात गश्त और नाकेबंदी के दौरान ये सफलता मिली है।  नाकेबंदी करते हुए सुजानपुरादृडाबड़ा कला सड़क मार्ग स्थित ग्राम रलायता के बिना नंबर की ऑल्टो कार  को रोक कर तलाशी ली गयी तो बड़ी मात्रा में डोडाचूरा भरा मिला जिसके बाद पुलिस कर चालक आरोपी को गिरफ़्तार गांव कदवासा निवासी एक 25 वर्षीय युवक बाबूलाल पिता नारायण जटिया को गिरफ्तार किया । फिलहाल युवक के खिलाफ नारकोटिक्स अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर डोडाचूरा लाने ले जाने के स्त्रोतों के बारे में पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में थानाधिकारी बीएल भाबर के अलावा पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Top