BIG NEWS :- सिंगोली पुलिस ने पकड़ा बड़ी मात्रा में डोडाचूरा, तस्कर गाड़ी चालू छोड़कर भागा खेत में, पुलिस ने की तलाश शुरू | पढ़े पूरी खबर नीमच टूडे पर...| @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | सिंगोली थाना प्रभारी निरीक्षक बीएल भाभर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 किग्रा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया। यह कार्यवाही 24 दिसंबर 2024 को की गई, जब पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी की थी।
ग्राम पलासिया के कच्चे रास्ते पर पुलिस ने नाकाबंदी की थी, तभी दोपहर करीब 1.45 बजे एक सफेद रंग की मारूति विटारा ब्रेजा कार आती दिखाई दी। जैसे ही चालक ने पुलिस की नाकाबंदी देखी, उसने कार को लगभग 100 मीटर पहले छोड़ दिया और झाड़ियों व सरसों के खेत की तरफ भाग गया। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली और उसमें से 60 किग्रा डोडाचूरा बरामद किया। पुलिस ने मारूति विटारा ब्रेजा कार क्र आरजे 27 सीके 3802 को जप्त कर कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी ।

Top